तिरुपति बालाजी का वो यादगार प्रवास

  • 15.8k
  • 5.2k

नमस्कार मित्रों,मेरे जीवन में अब तक बहुत सारे अनुभव हुए हैं, जिन्हें याद करके मन रोमांचित हो जाता है, मैं इन अनुभवों को आपके साथ साझा करने का विचार लेकर आया हूं। आज के पहले अनुभव की यात्रा मै तिरुपति बालाजी की अपनी यात्रा से शुरू करता हूं। मैंने अपने साथ हुई घटनाओं का अनुभव आपको कराने की कोशिश की है। तो फिर चलिए मेरे साथ तिरुपति बालाजी के सफर पर। मेरा अनुभव। (भाग - १)मुझे व्यापारिक उद्देश्यों के लिए लगभग हर साल दक्षिण भारत जाना पड़ता था, मुझे उसी दक्षिण भारत के दौरे के दौरान चेन्नई जाना था, चेन्नई मैंने पहले