30 शेड्स ऑफ बेला - 9

  • 8k
  • 2.3k

30 शेड्स ऑफ बेला (30 दिन, तीस लेखक और एक उपन्यास) Episode 9 by Abhishek Mehrotra अभिषेक मेहरोत्रा आंखों का वो पानी... दिन बीत गया था, रात को अलसाई सी बेला ने खिड़की से बाहर देखा तो भागती-दौड़ती मुंबई को देखकर उसे उस बनारस की याद आई, जहां कुछ दिन बिताने के बाद उसने पाया कि लोगों में कितना अपनापन है। वो अपनापन, वो सुकून जिसके चलते शायद मामूली सी चाय की चुस्कियां भी मुंह में नया स्वाद घोल जाती। मुंबई की मीठी चाय, मुंह में बस मीठा स्वाद छोड़ती है। शायद इसीलिए चाय की शौकीन बेला भी कब कॉफी