स्वंय से स्वंय तक का सफर

  • 6.9k
  • 1.7k

"स्वयं क्या है" हम जो दिख रहे होते है वह हम नही है वह एक माया जिसके मोहपाश में हम सभी बंधे होते है ।। अध्यात्म के अनुसार और विज्ञान के अनुसार हमारा निर्माण पंचतत्व से हुआ है जो कि पृथिवी, जल, अग्नि, वायु, आकाश है ।। इस पंचतत्व का निर्माण पाँच महाभूतों के विकार से हुआ है जो इस प्रकार है;(सत्वगुण, रजगुण, कर्म, काल, स्वभाव)जब ये पांच महाभूतों ने तामस अहंकार में विकार उत्पन्न किया तो शब्द, फिर शब्द में इन्ही पांच महाभूतों ने विकार उत्पन्न करके आकाश, आकाश में पांच महाभूतों ने विकार उत्पन्न करके वायु, वायु में पांच महाभूतों ने