सम्राट - 2

  • 4.8k
  • 1.6k

2 : धुंध नवरंग एवम मित्रों के पास रात गुजरने के लिए गुफा एवम खाने की व्यवस्था के लिए जंगलों से प्राप्त होने वाले फल थे | परंतु सुरक्षा की समस्या अभी बनी हुई थी | गुफा उनकी ज़रूरतों को पूरा कर रही थी परंतु गुफा की सुरक्षा भी जरूरी थी | गुफा की सुरक्षा के लिए गुफा के मुँह को दरवाज़े का रूप दिया जाना जरूरी था । जंगल से लकड़ियों तथा छालों के द्वारा मजबूत दरवाज़े से गुफा को ढक दिया गया । इतना करते करते दिन गुजर गया | रात मैं खाने के बाद सभी मित्रों ने