होमवर्क

  • 7.3k
  • 1
  • 2.1k

उफ़्फ़फ़फ़ ये होमवर्क!कैसे भूल जाती हूं मैं गुड्डी को होमवर्क कराना। सुबह- सुबह ही दिन खराब हो गया। ऊपर से ये टीचरे और लिख - लिख कर भेजती है " send your homework, send your homework" जी का जमात हो गया है मेरे लिए ये ऑनलाइन क्लासेस। ऐसा लगता है कि गुड्डी की पढ़ाई नही मेरी चल रही है। अरे इतना काम कम थे क्या इस घर मे जो मेरे लिए सिर पर एक और दर्द मढ़ दिया। हे ईश्वर, राधा खीजते हुए बुदबुदा रही थी। अरे राधा सुबह के आठ बजे रहे और गुड्डी अभी तक सो रही है,उसका होमवर्क