दोस्ती - गलतफहमी का शिकार

  • 11.5k
  • 1
  • 1.9k

स्तुति और आन्या दो सहेलियां बारिश के मौसम में साथ बैठी मजे ले रही थी । टेबल पर कॉफी रखी हुई थी और आपस में बातें चल रही थी । दोनों की दोस्ती ज्यादा लंबी तो नहीं कुछ 2 साल की थी पर पर गहरी इतनी कि मानो बचपन की दोस्त हो । एक दूसरे को अपनी हर बात बताना चाहें अच्छी हो या बुरी हर प्रॉब्लम शेयर करना, एक दूसरे को समझना सब कुछ बहुत अच्छा था उनके बीच में। ऐसे ही बातों बातों में स्तुति को अपनी पुरानी फ्रेंड की याद आ गई जिससे दोस्ती काफी लंबी भी थी लगभग