महाराजाओं की विदेशी दुलहिनों की व्यथा कथायें [ नीलम कुलश्रेष्ठ ] [ ब्रिटिशकाल में राजा महाराजा अक्सर विदेशी महिलाओं से शादी कर लेते थे। ये महिलायें उनकी शान शौकत पर मर मिटती थीं लेकिन कुछ अपवादों को छोड़कर उनकी बाद की ज़िंदगी क्या थी ?] --------------बरसों पहले से सुन रक्खा था कि दिल्ली की कुतुबमीनार पर पहले पर्यटकों को ऊपर चढ़ने देते थे लेकिन कोई फिरंगन ने उस पर से कूदकर अपनी जान दे दी जबसे ऊपर चढ़ने पर प्रतिबन्ध लग गया है। ---------------------दस वर्ष पहले तमिलनाडु के कोडाइकैनाल के कार्तिकेय के कुरिंजी अंडवार मंदिर का पुजारी बता रहा था