हलवा

  • 6.2k
  • 2.1k

“तुम्हारे पास तो मेरे के लिये वक्त ही नहीं होता। घर पर होकर भी घर पर नहीं होते तुम। यहाँ आकर भी लैपटाप में खोये रहते हो। तुम्हें तो इसी से शादी करनी चाहिये थी।“ सुप्रिया ने सुबह सुबह मनोज को लैपटाप पर देखा तो एकदम से भड़क उठी।सुप्रिया और मनोज की दो साल पहले शादी हुयी थी। मनोज एक आईटी कम्पनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है। सुप्रिया एक इंटीरियर डिजाईनर। दोनों की लव मैरेज हुयी थी। शादी के पहले भी दोनों नोयडा में रहते थे। रोज मुलाकात होती थी, ढेर सारी बातें होती थी वही बातें जो प्यार में होती