यादों का सफर - 3

  • 7.1k
  • 1
  • 2.2k

मैं ने मना कर दिया कि आप अब ना आए मै चली जाऊंगी कुछ बहाने बना कर साथ जाना बन्द किया और बस से जाने लगी ।कहते है प्यार अंधा होता है, मै प्यार में आंधी हुई मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, एसा महसूस होने लगा कि इस दुनिया में इतना प्यार कोई नहीं कर सकता है, कोई मेरा जैसा नहीं है, हमारे विचार भी साझा होने लगे ।उन विचारों से एसा प्रतीत हो की हम एक जैसे हैं एसा अक्सर होता जब हम किसी के प्यार ममें होते हैं तो एसा लगता कि हम एक जैसे हैं।क्या