उफ्फ ये मुसीबतें - 4 - शादी में फू फ़ा

  • 7.1k
  • 2.2k

"अरे जंबो?!! तुम अभी तक तैयार नहीं हुई ? बारात बस आने वाली होगी।" एक अजनबी औरत ने मुझसे कहा "जी हुई तो थी, ये पोशाक तो नहीं पहनी थी मैने।?""अरे,तमीज छू कर भी नहीं गुजरी इस लड़की को"? एक अनजान औरत ने मुझे घूरते हुए कहा "अरे ना पूछो??। कोई सलीका नहीं, बहनों के ऊपर डिपेंडेंट, सारा काम और ख्याल वही करती हैं खाला" अजरा ने भी शिकायत लगाई यह कौन है जिसको अज़रा पहचानती है मैं नहीं?? "देखिए ना सलवार कौन सा तो कुर्ता कौन सा, कुर्ता भी मरदाना लगता है ,और दुपट्टा कहां है तुम्हारा? ?""अरे!? मैं शादी के हॉल