मीराबाई

(12)
  • 7.8k
  • 4
  • 2.1k

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन ।।वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥ महलों में पली, बन के जोगन चली ।मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ।। मीराबाई का जन्म १९४८, में जोधपुर में हुआ था, उनके पिता का नाम रतन सिंह और माता का नाम वीरकुमारी था, मीराबाई बचपन से ही कृष्णाभक्ती में इस कदर रम गई थी कि उन्हें कृष्णाभकती के अलावा और कुछ भान नहीं रहता था, राजघराने की राजकुमारी होने के बावजूद मीराबाई ना किसी धन, रूप के आदी थी, वो सिर्फ कृष्णा नाम में ही अपना जीवन व्यतीत