एक परछाई

  • 13.2k
  • 2k

एक प्यारी सी बच्ची रिया जो पांचवी कक्षा की छात्रा थी। वह शहर के सबसे अच्छे स्कूल डी•पी•एस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल में उसका बहुत मन लगता था। वह अपनी सहेलियों के साथ खूब मस्ती करती थी। पढ़ने में भी वह बहुत अच्छी थी और हर साल कक्षा में अव्वल नंबर पर आती थी। उसका स्कूल है ही इतना अच्छा था, शहर के बीचो बीच इतनी सुंदर जगह पर। हर तरफ जैसे रौनक ही रौनक दिखाई देती थी। छोटे-छोटे बच्चों की चहल-पहल, खेलना-कूदना हर समय से लगा रहता था जैसे के कई सारे पक्षीयों की आवाज़ें जन्नत