सिया के राम

  • 6.4k
  • 1
  • 1.4k

सिया ओ सिया उठ जा बेटा स्कूल के लिए देरी हो जाएगी, ऐसे ही शांति बहन आवाज़ दे दे कर हर रोज़ सिया को उठाते, सिया भी उठने में बड़ी देर लगाती, सुबह जल्दी उठना उसे बिलकुल पसंद नहीं था, सिया शांति बहन की एक ही लाड़ली बेटी थी, छोटी थी तब ही उनके पति की हार्ट अटेक में मोत हो गयी थी, घर का बिज़नेस, सिया को बड़ा करना,घर, ये सब शांति बहन ने अकेले हाथों ही सम्भाला, हाँ पर इसमें रमिला बहन और मोहन भाई का बड़ा साथ रहा, वे उनके फ़ैमिलीफ़्रेंड थे.उनका बेटा निकुंज और सिया