वर्तमान समाज में नारी की सम्मानजनक स्थिति वर्तमान भारतीय समाज में स्त्रियों के प्रति सम्मान भाव का अध्ययन-विश्लेषण करते हैं , तो पता चलता है कि यहाँ प्राचीन काल से ही नारी को शक्ति स्वरूपा माना गया है । दुर्गा देवी, चंडी देवी , काली देवी , गार्गी , अनुसूया आदि नाम उक्त कथन को पुष्ट करते हैं । शास्त्रों में इसका सम्यक वर्णन भी मिलता है और प्रमाण भी । 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमंते तत्र देवता' कहकर भी नारी की सम्मानजनक स्थिति की ओर संकेत किया गया है । किंतु , दूसरी ओर