अकेली शाम

  • 6.7k
  • 1
  • 1.5k

स्मिता और प्रतीक दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी,दोनों अपने अपने मा बाप के एक ही संतान थे.. पति पत्नी में..शादी के 10 साल में भी नया नया प्यार जैसा अहसास था...धन दौलत कि कोई कमी नहीं थी....पर दोनों को एक बात का हमेशा से ग़म था.मा बाप बनना उनके नसीब में नहीं था..।दोनों के बीच में समझदारी काफी अच्छी थी...शादी कि हर सालगिरह पर ,दोनों हमेशा 15 दिन के लिए घूमने चले जाते थे..पर काफी समय से प्रतीक की तबियत नरम गरम रहेती थी...6 महीने पहले ही..प्रतीक को अटैक आया था..इसलिए ,स्मिता को पसंद नहीं था ,इस बार घूमने