श्री मद्भगवतगीता माहात्म्य सहित - 21 (हनुमान चालीसा, हनुमानजी आरती और भजन)

(13)
  • 9.4k
  • 5
  • 2.5k

जय श्रीकृष्ण भक्तजनों!आज भगवान श्रीकृष्ण और श्रीगीताजी के अशीम अनुकम्पा से हनुमान चालीसा और आरती के साथ भजन को लेकर आपके सम्मुख उपस्थित हूँ।आप सभी हनुमान चालीसा के अमृतमय शब्दो को पढ़कर सुनकर तथा आरती को गाकर और भजन को गाकर अपने चित्त को स्थिर करे और मन की शान्ति प्राप्त करे तथा अपने जीवन को कृतार्थ करे। हनुमान जी तथा भगवान श्रीकृष्ण जी अशीम अनुकम्पा आप सब पर बनी रहे है जैसे मुझपर बनी है।जय श्रीकृष्ण!~~~~~~~~~~~~ॐ~~~~~~~~~~~~~श्रीमद्भगवतगीता (हनुमान चालीसा आरती, और भजन)~~~~~~~~~~~~~ॐ~~~~~~~~~~~~~ ? ~हनुमान चालीसा~?श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मनुमुकुर