रिश्ता तेरा और मेरा - 1

  • 13.8k
  • 3
  • 5.4k

वह दुल्हन के लिहाज में मंडप में आ गई थी, पिया पहले से बेहद खूबसूरत थी और अभी इस दुल्हन के पेहराव मैं तोह वह बेइंतहा खूबसूरत लग रही थी, मानो जैसे स्वर्ग से कोई अप्सरा यहाँ भूल से उतरी हो, उसकी असीम सुंदरता को देखते हुए सबकी नजर पिया से विचलित नहीं हो रही थी।