भोला  के किस्से 

  • 5.2k
  • 1
  • 1.6k

बहुत पुरानी बात है। होशियारपुर नाम का एक गाँव था जिसमें भोला नाम का एक चतुर व्यक्ति रहता था। वह बड़ा बातूनी और हाजिर जवाब इंसान था। गाँव के लोगों ने आपस में विचार कर भोला को गाँव का मुखिया चुन लिया और निश्चिंत हो गये। अब जो भी समस्या आती, लोग भोला को आगे कर देते। भोला अपनी बुद्धिमानी से सबकी समस्या निपटा देता। एक दिन भोला को उसकी पत्नी ने बताया, कि घर में दूध देने वाला अभय ग्वाला दूध में खूब सारा पानी मिलाके लाता है।भोला उस दिन चौपाल पर गया तो वहाँ बैठे धनपत पंसारी और मोती तमेरे