मेरे पिता सरकारी अफसर है माँ बैंक में क्लर्क है। मैं अकेला हूँ ,मेरा कोई भाई बहन नही है मुझे पैसे की कमी कभी महसूस नही हुई, कमी महसूस हुई तो मुझे अंदर से।अकेलेपन मे इंसान कभी- कभी कुछ नही समझ पाता । मुझे आज भी याद है जब मैं 8वी क्लास में था पता नही सोते समय ऐसा क्या होता था जो मुझे बहुत आनंन्द देता था मैं जब रोज सुबह उठता तो मुझे कुछ अजीब सा लगता ,पैरों मे हल्कापन और मन मे एक अलग तरह की शान्ति की ,मैं चीजो को महसूस कर पा रहा था।कभी कभी