मेरा पति सबका है

(33)
  • 10.5k
  • 2.4k

अरे! भाभीजी भैया नहीं है, क्या घर पर ? मोहन दूधवाले ने कहा। क्यों क्या काम है ? परिधि ने पूछा । जी वो आधार कार्ड बनवाना है । दूधवाले ने सकुचाते हुए कहा । "भैया नहीं है, जाओं यहाँ। से यह कहकर परिधि ने दरवाज़ा बंद कर अंदर आ गई । "क्या! मुसीबत है ! इस आदमी को सबका मसीहा बनना ज़रूरी है ? सारे मोहल्ले में सबकी मदद करता फिरता है । काठ का उल्लू ! पता नहीं कैसा पति पल्ले पड़ गया मेरे । पहले सास-ससुर को इतनी मुश्किल से चलता किया था ताकी मुझे रौनक के