अमर जवान

  • 10.8k
  • 1
  • 2k

कितना काम करते हैं सभी कितने समझदार हैं। सबने अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली जिम्मेदार हो गए। और तू अभी तक अपने पांव पर खड़ा भी नही हुआ, पता नही इस कामचोर बदसूरत को कौन अपनी लड़की देगा। जब तक जिंदा हूँ इसी की चिंता खाये जाती है। सबने मुझे गर्व करने का कितना अवसर दिया पर तू गर्व करना तो छोड़ और शर्म से मेरा सर झुका देता है। तुझे पैदा करने की सज़ा भुगत रहा हूँ। ""........ अमर के पिताजी आये दिन उसे ताने देते रहते.....अमर बचपन से देखने मे कोई खास सुंदर नही था। उसके चारों भाई एक