कर्म पथ पर - 63

  • 6.4k
  • 2k

कर्म पथ पर Chapter 63महीने के अंतिम दिनों में विष्णु के काम के लिए जय लखनऊ आया हुआ था। संपत्ति का किराया वसूल करने के बाद वह सारा हिसाब बनाकर विष्णु के सामने हाजिर हुआ। उसने हिसाब की किताब सामने रखते हुए कहा,"दादा हिसाब पर एक नज़र डाल लीजिए।"विष्णु ने हंस कर कहा,"अब हिसाब तुमने लिखा है तो ठीक ही होगा। देखना क्या है।""नहीं दादा हिसाब के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है। आप देख लीजिए।""अच्छा बाबा समझा दो हिसाब।"जय