गुलाबी बिंदु प्रियदर्शन गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाली और एनएच-24 से जुड़ने वाली वह सड़क सन्नाटे में डूबी थी। परितोष ऐसी ख़ाली सड़क देखता है तो गाड़ी की रफ़्तार सौ के क़रीब तक ले आता है। आसपास की इमारतें तेज़ी से पीछे छूटी जा रही थीं, क़रीब एक किलोमीटर दूर नजर आ रहा फ्लाई ओवर उतनी ही तेज़ी से पास आ रहा था। कार में बज रहा म्यूज़िक सफ़र के आनंद को कुछ और बढ़ा रहा था। लेकिन अचानक परितोष चौंका। क़रीब 200 मीटर की दूरी पर उसे सड़क पर कोई गुलाबी सा बिंदु दिखा। यह क्या है? जाने