जब तुम अँधेरे से घिरे हुए हो और कहीं से एक रोशनी नज़र आये। तुम उस रोशनी का पीछा करते हुए आगे बढ़ो और पास जाकर पता चले ये तो रोशनी थी नहीं वहम था तुम्हारा, कैसा प्रतीत होगा उस वक़्त? शायद पैरों तले ज़मीन खिसकना इसे ही कहते हैं।अंधकार में डूबे उस व्यक्ति की व्यथा कोई नहीं समझ सकता, बहार से देखने वालों को वो सामान्य सा लगता है और दूर से देखने वालों को खुशकिस्मत।दूर से देखने वाले, किसी भी व्यक्ति को उसके पास की दौलत से भांपते हैं। इनके अनुसार, यदि आपके पास बहुत सारी दौलत है