Short story

  • 5.6k
  • 1
  • 1.4k

सुमी आज यूँही घर सफ़ाई में लग गयी थी, अलमारी, ऊपर रखे समान को वो ठीक कर अच्छे से रख रही थी तभी उसकी नज़र समीर की एक पुरानी बेग पर गयी जो कई सालो से ऊपर ऐसे ही पड़ी रहती थी उसने सहसा ही उसे नीचे उतारी और टटोलने लगी, समीर की कुछ बुक्स, पेन,कुछ जीते हुए मेडल, कुछ पुरानी फ़ोटो थी उसमें सुमी की नज़र अचानक एक गुलाबी कलर के कवर पड़ी उसने बड़ी सावधानी और कुतूहल से कवर खोला, एक खूबसूरत lady की फ़ोटो थी उसमें और letter भी उसने काँपते हुए हाथों से letter खोला और