सोलहवाँ साल (9)

  • 4.9k
  • 2
  • 2.4k

उपन्यास सोलहवाँ साल रामगोपाल भावुक सम्पर्क सूत्र- कमलेश्वर कॉलोनी (डबरा) भवभूति नगर, जिला ग्वालियर म.प्र. 475110 मो 0 -09425715707Email:- tiwariramgopal5@gmai.com भाग नों- का संक्षिप्त सार इस बरस मेरी इन्टर में मुश्किल से प्रथम श्रेणी ही आ पाई है। दमयन्ती का विवाह आ गया। विवाह में कैसे क्या होता है ? रीति-रिवाजों को देखने की उत्सुकता मेरे मन में उत्पन्न हो गई।। टीका होते वक्त औरतें गीत गा रही थी - राज जनक जी की पौर पै दशरथ चढ़ आये । कैमरे बालों के अनुसार सारा कार्यक्रम चला। दमयन्ती ने दूल्हे