नमकीन चाय एक मार्मिक प्रेम कथा - अध्याय-2

  • 10.1k
  • 5.5k

अध्याय - 2रिया भी एक मार्डन ख्यालों वाली लड़की थी उसे आधुनिकता में अपने संस्कारो को संरक्षित करना आता था। वो अपना सामान लेकर आ गई। दूसरे दिन रिया ने चंदन को घर पर फोन किया।बताईये महोदय, कहाँ पढ़ाई करे और क्या पढ़ना है ?तुम बताओ, मैं वहीं आ जाता हूँ। संविधान पढ़ते हैं। चंदन ने कहा आ सकते हो परंतु यहाँ पूरी फैमिली है अलग से कोई रूम नहीं, जहाँ बैठकर पढ़ सकें। रिया बोली।देखो, अगर तुमको कोई आपत्ति ना हो तो मेरे फ्लैट पर आ जाओ।हाँ वो भी ठीक है मैं आती हूँ तुमको पढ़ाकर वापस आ जाऊंगी।ठीक है आ