कहानी शुरू होता है छोटे से बच्चे से जिसकी उम्र लगभग 7-8 साल का है,और वो घर में अकेले टीवी पर कार्टून देख रहा है और वो अपनी दुनिया में मस्ती है। करीब 10से 15 मिनट के बाद उसका भाई आता है जिसकी उम्र 19 या 20 की है। जो खुश है और दरवाजे से छोटे छोटे बोलता है लेकिन उसका भाई जिसे प्यार से छोटे बोलता है (वैसे उसका नाम राहुल है।) फिर थोड़ा जोर से बोलता है तो राहुल अचानक देखता है। और बोलता है भैया आप इतनी जल्दी आ गई ।उसका भाई आकर उसके पास बैठ जाता है