कुल्हड़ वाली चाय

  • 8.4k
  • 1.9k

निशा चाय का कप लेकर बालकनी में कुर्सी पर बैठी है और अखबार पढ़ रही है, यही उसका रोज़ का रूटीन है। सुबह जल्दी उठकर पति और बच्चों के लिए नाश्ता तैयार करके उन्हें उठाना और उनके तैयार होने तक गैस पर एक तरफ बच्चों के लिए दूध और दूसरी तरफ पति और खुद के लिए चाय चढ़ाना। पति को आफिस और बच्चों को स्कूल भेजकर खुद का चाय का कप लेकर बालकनी में आकर अखबार पढ़ते हुए चाय की चुस्कियों का आनंद लेना। अखबार पढ़ते हुए उसकी नजर एक समाचार पर टिक जाती है, जो उसे उसके अतीत