घंमडी अंतू

  • 5.1k
  • 1.7k

गणेश वन में दस हाथी अपने अपने परिवार के साथ रहते थे.ग्याहरवां हाथी अंतू अकेला ही रहता था.उसके बीबी-बच्चे नहीं थे.उसने शादी ही नहीं की थी.परिवार के झमेले उसे पसंद ही नहीं थे. वैसे तो हर मौसम में हाथियों की अच्छी गुजरती थी.लेकिन, बरसात के मौसम में उन्हें थोड़ी चिंता रहती. क्योंकि बरसात के मौसम में गन्ने के खेंतों के चारों ओर दलदल हो जाती. तब वहां जाकर गन्ने खाना जान जोखिम में डालना होता.फिर भी वह मेहनत से इस मुश्किल को आसान कर लेते. इस बार भी बरसात के आसार नजर आते ही, सारे