कर्तव्यपालन की सज़ा

  • 4.9k
  • 1.5k

कर्तव्यपालन की सज़ा जब जल्दी हो तो सारे काम भी उल्टे होते हैं. कभी हाथ से दूध गिरता है तो कभी बर्तन तो कभी सब्जी. हद हो गयी है आज तो लगता है अपाइंटमेंट कैंसल ही करनी पड़ेगी. कितनी मुश्किल से तो एक महीने बाद टाइम मिला था लगता है आज वो भी हाथ से निकल जायेगा.