सच्ची पूजा

  • 7.6k
  • 1.9k

चैनपुर एक छोटा सा गांव था, जिसमें एक नटखट लड़का अपने माता-पिता के साथ रहता था। जिसका नाम था नंद । नंद नटखट तो था पर होशियार भी था। अपने से बड़ों का सदा सम्मान और आदर किया करता था तथा दूसरों की भी मदद किया करता था । नंद हर रोज अपने घर से देखता एक पंडित जी जिसका नाम सिरोमणी था ,सुबह उठते राधे कृष्ण का जाप जोर जोर से करते हुए , स्नान करने नदी जाते , और जाप करते हुए लौटते । राधे कृष्णा .... उसके बाद मंदिर जाकर भगवान की पूजा करते तब तक आधा