उड़ान, प्रेम संघर्ष और सफलता की कहानी - अध्याय-12 - अंतिम भाग

(15)
  • 6k
  • 2.4k

तैयारी:- इस बार फिर प्रथम ने दोनो का पीएससी फार्म भरा, और तैयारी में जुट गए ।आज स्कूल में कुछ पढ़ी कि नही ? प्रथम ने पूछा नही आज ज्यादा टाईम नही मिला। आपने अपना हिस्सा पढ़ लिया ? अनु पूछी। हाँ मैने तो पढ़ लिया। तो मुझे पढ़ाओ। क्या ?संविधान ? हाॅ, अनुच्छेद 70 से 80 बता दो।अच्छा ठीक है तुम चाय बनाओ मैं बताते जाता हूँ जहां समझ ना आए पूछ लेना। प्रथम अनु को पढ़ाने लगा। रूको थोड़ा मै वाशरूम से आती हूँ, अनु बोली। मैं सुनाते रहता हूँ तुम वही सुन लेना। ठीक है जोर-जोर से पढ़ो। अनु बोली। इस तरह प्रथम और अनु के जीवन में