चेक मेट - 5

  • 7.7k
  • 1
  • 2.7k

Episode 5डॉ नेहा अपने क्लिनिक पे कुछ काम के लिए आती है, वो अपने केबिन का लोक अभी खोल ही रही थी के वह पीछे से कुछ सरसराहट हुई , वो कुछ समज पाती और पीछे देख कर कुछ देख पाती उससे पहले उसके सर के पिछले हिस्से पर जोर से एक हमला होता है और दर्द के मारे सर पर हाथ रख देती है और कुछ ही सेकण्ड्स में वो बेहोश हो जाती है ओर फर्श पर गिर जाती है , उस समय पे नेहा