23 मार्च ! शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहादत की तिथि | यह गज़ब का इत्तेफ़ाक है कि शहादत की यही तारीख उसकी भी है, जिसने भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को कविता का शक्ल दिया | कवि अवतार सिंह संधू उर्फ़ “पाश” के भगत सिंह से इतने संयोग मिलते हैं कि भगत सिंह और अवतार सिंह बस “पेन एंड पिस्टल” तथा आज़ादी के पूर्व और उपरांत भर के ही कुछ गिने-चुने अंतरों पर खड़े नज़र आते हैं | दोनों का राब्ता पंजाब से था, दोनों यूथ आइकॉन के रूप में देखे जाते हैं, व्यवस्था के प्रति आक्रोश दोनों में है