उड़ान, प्रेम संघर्ष और सफलता की कहानी - अध्याय -11

(15)
  • 6.4k
  • 2.5k

पिता का देहावसन -क्यों जी आप घर खरीदने का क्यों नहीं सोचते। एकात छोटा मोटा घर खरीद लेते। कब तक किराए के घर में रहेंगे ?तुम ठीक कहती हो अनु खोजते है जब मिल जाएगा तो खरीद लेंगे। अभी तो तुम घर पर ही रहती हो तुम क्यों पढ़ाई नहीं करती ? तुम पी.एस.सी. की तैयारी करो ना ? अब तो बेटा भी पाँच साल का हो गया है। अब क्या दिक्कत है ? इतनी पढ़ी लिखी हो अनपढ़ जैसे घर में क्यों घुसी रहती हो। प्रथम बोला। देखो जी, मुझे पढ़ने-वढ़ने का कोई मन नहीं है और आपको मेरे साथ