माता पिता

  • 29.9k
  • 1
  • 4.1k

माता पिता, नाम लेते हैं हमारा जीवन सफल हो जाता है। हमारे भगवान हमारे माता पिता को प्रणाम।ये वही भगवान है जो धरती पर रहते है। और यही भगवान हमें छोटे से बड़ा भी करते है। बचपन में जब हम कुुछ भी मांगते है तो हमारे माता पिता उनकी खुशियां, उनकी जरूरतों को बेचकर हमारी इच्छा पूरी करते है, हमें खुुश रखते है। जब हम रोते हैं, तब हमसे ज्यादा हमारी मां को दुख होता है, जब हम मुश्किल में फंसे होते है, सब से पहले पिता याद आते है। माता पिता हमारे जीवन का आदर्श है, हमारा सब कुुछ