अन्जान रिश्ता - 4

  • 8.5k
  • 2.9k

संगीत का दिन था, सब अपने अपने डिज़ाइनर कपड़े पसंद करने में लगे हुए थे, दादी टेंशन में थी, सब लोग मानो बस काम कर रहे है पर ध्यान कहीं और था। फकीर बाबा का एक भक्त भागते हुए आया और दादी को जाकर बोला " गया, बाबा गया," दादी ने जैसे तैसे अपनेआप को संभाला और मंदिर रूम में जाकर भगवान के पास जाकर बैठ गई कहने लगी "ये सब मेरे वजह से हुआ है, बड़ा पाप किया है मैंने, इसकी सजा तो मुझे मिलना ही चाहिए, की तभी सब पीछे से सुन रहे थे रानी के पापा ने पूछा