उपकार

(19)
  • 8.5k
  • 1.6k

वर्षा ऋतु अपना आधा वक्त काट चुकी थी , जंगल मे नदिया उफान पर थी, तब उसमें एक लोमड़ी का बच्चा कूदने की जिद करने लगता है, उसके मां-बाप उसको समझाते है पर वो मानने को तैयार नही होता, वो उस बच्चे को ले कर हर जानवर के पास जाते है कि कोई उसके बच्चे को समझाए पर कोई उस अड़ियल बच्चे को समझाने में सफल नही होता तब सारे जंगल की माँ कुदरत के पास वो लोमड़ी का जोड़ा जाता है तब 'कुदरत' उस अड़ियल बच्चे को समझाने हेतु उस लोमड़ी मां-बाप को जंगल के राजा