चूरमा प्रसादी

  • 5.5k
  • 1.6k

कल विवाह पंचमी पर संस्कृति बचाओ समिति द्वारा चौक पर हर साल की तरह इस बार भी जानकी विवाह का खेला हो रहा था । खालिद मियाँ विधायक के मुँहलगे हैं इस हैसियत से इस आयोजन के व्यवस्थापक हैं और खर्चा बचाने के लिए अपनी ओरिजनल दाढ़ी और भैंस की पूंछ की मूंछ लगाए दशरथ बने हुएं हैं । राजनीतिक कारणों से इस बार गजोधर यादौ को इस खेला से बॉयकाट किया गया है । वरना हर साल वो हनुमान बनते और जनता का भरपूर मनोरंजन करते थे । बारात पूजन की रस्म चल रही थी कि अपने लगुओं भगुओं के साथ