प्रयत्न

(16)
  • 11.6k
  • 2.2k

जिंदगी वहां से शुरू करने में ज्यादा मज़ा है जहां पर लगे की अब मुझसे जिंदगी नहीं जी जा सकती है। क्योंकि, यही वो मौका होता है , जब हमें अपने कौशल को दिखाने का मौका मिलता है, कठिनाइयों के बिना तो जीने की आदत सी पड़ जाती है, जिससे हम निर्बल बन जाते है, अपनी किस्मत खुद बनानी है तो वहां जाकर रुकने या खुदकुशी करना व्यर्थ है। हां मगर वहां से नई शुरुआत कर के जिंदगी में कुछ पाना वो आपका " कौशल" Tailent" या हुनर" है। परिस्थिति हर समय एक जैसी नहीं रहती और ना ही हमारी