अन्जान रिश्ता - 3

  • 6.4k
  • 3.1k

तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको और भी ज्यादा झंझोलकर रख दिया ।।। दादी ने सोचा ये डॉक्टर से ठीक होने वाली बीमारी नहीं है, ये सोचकर दादी ने घर में फकीर बाबा को बुलाना चाहा और सबको कहने लगी कि अगर शादी अच्छी से करना है तो पहले रानी को फकीर बाबा को दिखाना होगा!। रानी की मां ने बहोत कोशिश की सबको रोकने की पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था, सबने मिलकर फैसला किया कि आज घर पर गांव के बाहर वाले फकीर बाबा को बुलाया जाए।। फकीर