जननम - 5

  • 10.3k
  • 4.5k

जननम अध्याय 5 आनंद को उन्हें सहलाने की भावना तीव्रता से उठी। उनके हाथ को पकड़ कर हाथ हिलाने की इच्छा हुई कि बहुत धन्यवाद बोले ऐसा लगा। वह लावण्या को देखकर एक मुस्कान दिखाकर और लोगों के साथ बाहर आ गया। मुझे बहुत दुख हो रहा है मिस्टर वेदनायकम ! ऐसा राजशेखर गंभीर मुद्रा में बोल रहे थे आप की भांजी जिंदा होगी इस विश्वास के साथ आप यहाँ आए थे.... अब वेदनायकम के प्रश्नों का जवाब देना दुख बढ़ाना ही है। उनके दुख का समाधान बोलना राज्य की ही जिम्मेदारी है ऐसा सोच कर उन दोनों को बाहर