फर्जी फेसबुक अकाउंट

(11)
  • 6.6k
  • 2k

आज लाॅकडाॅउन का पहला दिन है और मनीष घर पर सुबह से बोर हो रहा है। उसे समझ ही नहीं आ रहा कि वह क्या करें, पहले तो दिनभर आॅफिस के काम में कहां निकल जाता था पता ही नहीं चलता था।पर आज सुबह से वक्त काटे नहीं कट रहा। वह सोचता है आज पहले दिन ही यह हालत है तो बाकी के दिन कैसे कटेंगे तभी उसको उसके दोस्त निखिल की याद आती है कि एक बार उसने फेसबुक पर लड़की की नक़ली आई.डी. बनाकर कैसे लड़कों के मजे लिए थे और अपने ही कुछ दोस्तों को उल्लू बनाकर