बैजू............किसी गाँव मे बैजू नाम का एक "मंद बुद्धि" लड़का रहता था, जो गाय भैसो को जंगलों मे चराया करता ! उसी जंगल मे "भगवान भोले नाथ का एक लिंग था, जो काफ़ी पुराना था ।पास मे एक छोटा सा मंदिर भी था, गाँव से दूर जंगलो मे होने के कारण वहाँ कोई जाता नहीं था । इसलिए मंदिर के अंदर बहुत जंगल लग गये थें । प्रतिदिन बैजू की एक गाय जो सारी गायों से ज़्यादा दूध देती थी, वो गाय उसी "भगवान भोले नाथ" के लिंग पर अपना सारा दूध चढ़ा देती । जब शाम को बैजू गाय भैसो