चेक मेट - 2

  • 9k
  • 2
  • 2.8k

Episode 2राठौड़ क्राइम सिन पर ही है और गहन विचार में डुबा है। वो बारबार यही सोच रहा है कि घटना घटी कैसे होगी। एक बंध घर मे दो व्यक्ति, एक की मौत या तो हत्या होती है और दूसरे पे जान लेवा हमला मतलब तीसरा कोई व्यक्ति भी होगा ही, होना ही चाहिए क्यों कि तीसरा व्हिस्की से भरा ग्लास भी मिला है। और राठौड़ सोचते सोचते अपने आप से ही बोल रहा है और अपने विचारों को वर्चुअल इमेजिनेशन में कन्वर्ट अपने मन मे करना