सुनहरी तितली-एक महोब्बत

  • 7.9k
  • 1
  • 1.9k

तितली एक छोटा सा जीव जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है ख़ासकर बच्चों को। यदि तितली सुनहरे रंग की हो तो आकर्षण हजारों गुना बढ़ जाता है। जोहन आज बहुत बेचैन था और वह मन को शांत करने के लिए गार्डन में गया वहां उसने देखा रंग बिरंगी तितलियां एक फूल से दूसरे फूल पर जाकर बैठ रही हैं यह नजारा उसे बहुत ही अच्छा लगा उसके मन को शांति हुई तभी अचानक से एक तितली उसकी और बड़ी और एकदम पास वाले फूल पर बैठी लेकिन मानो तितली उसी के लिए उस फूल पर बैठी और