डरना मना है

(13)
  • 17k
  • 1
  • 1.7k

पौ फटने के समय ही निकल जाता है बसंत घर से पर आज थोड़ा लेट हो गया! सड़क पर थोड़ी बहुत आवाजाही शुरू हो चुकी थी! शुक्र है कि झाड़ू लगना अभी शुरू नहीं हुई थी वरना उसकी किस्मत पर भी फिर जाती झाड़ू! उसने सड़क पार की और मेनरोड से अंदर वाले छोटे रोड पर आ गया था। किनारे पर पड़ी दो बोतलें इसका कारण थीं जिन्होंने दूर ही से उसका ध्यान खींच लिया था। उसने दौड़कर दोनों बोतलें और उससे आगे पड़ी पन्नी और कुछ कागज़ उठाकर कंधे पर लटके अपने कद से भी बड़े से पोलीथिन के