मज़बूरी

  • 8.9k
  • 1
  • 2k

पैसे की तलाश में आदमी को क्या क्या न करना पड़ता है। मोहन एक छोटा सा व्यापारी था। घर में पत्नी के अलावा दो बच्चे थे। गाँव में उसकी कपड़ों की छोटी सी दुकान थी। इस दुकान से उसका जीवन यापन चल तो रहा था ,पर गुजारा बमुश्किल हीं हो पाता था। किसी से उसने सुना कि गाँव से तकरीबन 100 मील की दुरी पर पहाड़ के उस पार के शहर में कपड़े बहुत सस्ते मिलते हैं। मोहन के दिमाग में एक योजना आई। उसने सोंचा क्यों न उस पहाड़ को पार करके शहर जाया जाए और सस्ते दाम कपड़ों को खरीदकर गाँव