खब्बू वीर

(14)
  • 7.6k
  • 1.8k

इस पावन भूमि भारत में समय-समय पर महापुरुषों ने जन्म लिया है। जो अपने चमत्कारों द्वारा इस नश्वर संसार में भी अमर हो जाते हैं और आने वाली पीढ़ियाँ उनकी गुण-गाथा गाती हैं...ऐसे ही एक महापुरुष थे "खब्बू वीर"... अब आप पूछेंगे कि उनका असली नाम क्या था? तो भईया, वो अपनी पेट पूजा की अद्वितीय क्षमता के कारण आस-पड़ोस के कई गांवों में इसी नाम से विख्यात थे। "थे" मतलब... वे हमारे जन्म से कई वर्ष पूर्व दिव्य लोक को प्रस्थान कर चुके थे और यह हमारे लिये व्यक्तिगत क्षोभ का विषय है कि हम उस महामानव के दर्शन